#JaunpurNews : चारों भाइयों का मिलन देख भाव विभोर हुए लोग | #NayaSaveraNetwork
- मड़ियाहूं, गौराबादशाहपुर में भी हुआ भरत मिलाप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री रामलीला एवं भरत मिलाप समिति सिपाह द्वारा रावण के पुतले का दहन व भरत मिलाप का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव द्वारा सिपाह चौराहे पर स्थित राम दरबार की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि करके किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रभु श्री राम की सेना व रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ। तत्पश्चात सिपाह तिराहे पर स्थित विशाल रावण के पुतले का प्रभु श्रीराम जी के द्वारा दहन हुआ, रावण के पुतले के दहन के साथ परिवेश जय श्री राम के नारे से गूंज उठे। इसके बाद प्रभु श्री राम, भैया लखन लाल और सीता मैया के साथ सिपाह चौराहे पर स्थित अपने दरबार पर विराजमान हुए।
रावण के पुतले के दहन के पश्चात सिपाह मानिक चौक का ऐतिहासिक भरत मिलाप का शुभारंभ हुआ। पवन पुत्र बजरंगबली महाराज जी रथ पर सवार होकर मानिक चौक स्थित कंट्रोल रूम में विराजमान भरत और शत्रुघ्न को लेकर सिपाह की तरफ बढ़ते हुए आते है फिर चारों भाइयों का मिलन सिपाह चौराहे पर होता है। चारों भाईयों के मिलन का यह मनोरम दृश्य देखकर लोग भावविभोर हो गए और चारों तरफ जय जयकार से गूंज उठा।
चारों भैया के मिलन के पश्चात भगवान की आरती, कार्यक्रम के संयोजक मनीष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अनूप यादव व सभी पदाधिकारियों द्वारा की गई। इस अनुपम मिलाप के कार्यक्रम के बाद भगवान की शोभा यात्रा सुंदर झांकियां के साथ मानिक चौक कंट्रोल रूम तक गई जहां वहां उनका पूजन करके कार्यक्रम समापन हुआ। भरत मिलन कार्यक्रम में डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव पूर्व सभासद, आनंद मोहन श्रीवास्तव, अनूप यादव, राजेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, राम भरत यादव, गौतम गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, बबलू माली, प्रदीप तिवारी, मनीष एलआईसी, सौरभ व अविनाश आदि मौजूद रहे।
भरत मिलाप पर निकली झांकियां व लाग
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे का ऐतिहासिक भरत मिलाप रविवार की रात धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के मिलन पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर जयकारे लगाये। इस ऐतिहासिक भरतमिलाप देखने भीड़ उमड़ पड़ी थी। देर रात कस्बा के गौरा और बंजारेपुर रामलीला व भरत मिलाप समिति के द्वारा जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान डीजे साउंड की धुन पर युवा नाचते गाते रहे। शोभायात्रा में आकर्षक लाग व झांकियां शामिल रहीं। जुलूस का समापन सोमवार को सुबह हुआ। इस दौरान दोनों रामलीला और भरतमिलाप समितियों के पदाधिकारी एयर सदस्य व्यवस्था में लगे रहे। शांति व्यवस्था को लेकर सीओ केराकत अजीत कुमार रजक व एसओ राजाराम द्विवेदी के साथ ही जनपद के कई थानों की फोर्स व पीएसी के जवान चक्रमण करते रहे। इस दौरान दोनों रामलीला और भरत मिलाप समितियों के पदाधिकारी सुजीत जायसवाल, पप्पू चौरसिया, गणेश साहू, धर्मेन्द्र गुप्त, अजीत सोनकर, दीपक जायसवाल टीटू, सर्वेश अग्रहरि, धर्मेन्द्र जायसवाल, आकाश सेठ सहित समितियों के तमाम लोग भी व्यवस्था में लगे रहे।
मड़ियाहूं का ऐतिहासिक भरत मिलाप संपन्न
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के श्री रामलीला समिति मडियाहूं की ओर से आयोजित भरत मिलाप का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। पूरे नगर को झालर व लाइटों से सजाया गया था। रात भर उपस्थित लोगों ने आकर्षक चौकियों की झांकी का आनंद लिया। भोर में जैसे ही घड़ी में 4 बजे चारों भाई एक दूसरे से गले मिले। उपस्थित लोग भाव-विभोर हो उठे। छतों से पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। अमृतमय मानस की चौपाइयां वातावरण को आनंद रस से सराबोर कर रही थी। भरत मिलाप की लीला देखने को हर कोई आतुर था। विशिष्ट जनों ने श्री राम सहित चारों भाइयों मां सीता श्री हनुमान जी की आरती किया। मेले में कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए एसडीएम मडियाहूं कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार भारी फोर्स के साथ मेले का चक्रमण करते रहे। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष नागेश निगम, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, डॉ परमजीत सिंह, चंदन केसरी, दिलीप कुमार साहू, महेश साहू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News