#JaunpurNews : चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत | #NayaSaveraNetwork
- दलालों के माध्यम से रिश्वत ले रहे भ्रष्टाचारी : वकार हुसैन
- सीएम, डीएम, चकबंदी आयुक्त से हुई शिकायत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत एक बार फिर हिंदुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन ने प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों से की है। कुछ समय पूर्व भ्रष्टाचार और लूट की ऐसी ही शिकायत पर तत्काल जिलाधिकारी जौनपुर ने चकबंदी कार्य को रोक कर स्टाफ को हटा दिया था लेकिन अब पुनः कार्य शुरू होते ही फिर लूट, भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण का दौर शुरू हो गया है। लगभग दो दशक पूर्व इन्हीं अनियमताओं और भ्रष्टाचार की शिकायत पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने चकबंदी कार्य को रोक दिया था।
श्री हुसैन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चकबंदी आयुक्त और जिलाधिकारी जौनपुर को भेजे पत्र में लिखा है कि वर्तमान सरकार के अथक प्रयास के बावजूद सच यह कि भ्रष्टाचार रूक नहीं पा रहा है, किसी पकड़ या कैमरे की नजर से बचने के लिए भ्रष्टाचारी दलालों और बिचौलियों के माध्यम से रिश्वतें प्राप्त कर रहे हैं। श्री वकार ने लिखा है कि सबसे बुरा हाल चकबंदी विभाग का है, जहां पैमाईश से चकों के आवंटन तक निरंतर धनउगाही और किसानों का शोषण किया जाता है, परन्तु चकबंदी कर्मियों की नाराज़गी और अपनी भूमि के किसी नुकसान के डर से कोई व्यक्ति मुंह खोलने या शिकायत का साहस नहीं कर पा रहा है। ऐसी स्थिति में चकबंदी कार्य को रोक कर किसी ईमानदार अधिकारी से समुचित जांच की अपील की गई है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News