#JaunpurNews : सुजानगंज : लाखों रुपए से बने गावों में खेल मैदानों में उगी झाड़ियां | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। लाखों रुपए की लागत से गांव में बने खेल मैदान में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मैदान में ग्रामीणों को दिन में भी जाने में डर लगता है। बात करें तो सुजानगंज ब्लाक स्थित कई ग्राम सभा में खेल मैदान आज के दिन कार्यरत की स्थिति में नहीं है। शेष नगर, आजो, गोपालपुर, मोहरियांव, अरुवां जैसे कई गांव हैं। जहां पर लाखों रुपये सरकार द्वारा खेल मैदान के लिए खर्च किया गया पर आज देखरेख न होने से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। लगभग 98 ग्राम सभा में खेल मैदान बना हुआ है पर कई जगह स्थिति अच्छी नहीं है। खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि हमें इस योजना की जानकारी नहीं है, गांवों में खेल मैदान कब बना? फिलहाल जांच कर खेल मैदान को दुरुस्त कराया जाएगा।




नया सबेरा का चैनल JOIN करें