#JaunpurNews : मां की तेरहवीं के दिन सदमे में बेटे की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। क्षेत्र के मानीकला गांव की दलित बस्ती में मां की तेरहवीं के दिन बेटे ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मानीकला निवासी शिवमूरत गौतम की पत्नी दुइजा देवी का निधन 13 दिन पहले हुआ था। उसके पांचों बेटों ने बुधवार को तेरहवीं का कार्यक्रम रीति-रिवाज से किया। चौथे नंबर का बेटा सदाबृज उर्फ लाला कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सोने चला गया। इस दौरान रात्रि में उसके सीने में दर्द उभरा तो परिजन एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां से आराम न मिलने पर खेतासराय एक निजी अस्पताल में लेकर आ रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मां से अधिक लगाव होने के चलते वह मां की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाया। इसी सदमे के चलते दिल का दौरा पड़ने से बेटे की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव लोग मर्माहत हैं।
![]() |
Ad |