#JaunpurNews : कर्तिहा में लगा निःशुल्क पशु आरोग्य मेला, पशुपालकों को मिली स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात | #NayaSaveraNetwork
विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खंड के कर्तिहा गांव स्थित बाबा भंवरवीर मंदिर परिसर में सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ जहां पशुपालकों के लिए निःशुल्क पशु चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की गयी, वहीं विभिन्न पशुओं का इलाज भी किया गया।
मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व संघ कार्यवाह बांके लाल यादव ने गो पूजन और आरती के साथ किया। साथ ही कहा कि पशुधन किसानों का अमूल्य संसाधन है और इनका संरक्षण आवश्यक है। सभी पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अपने पशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस मेले का उद्देश्य यही है कि पशुपालकों को उनके गांव में ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराकर जागरूक किया जाए, ताकि वे पशुओं की देखभाल में उचित सावधानी बरत सकें।
मुख्य अतिथि ने रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर भी चिंता जताई। साथ ही कहा कि रासायनिक उर्वरकों से बढ़ती बीमारियों के जोखिम को देखते हुए हमें जैविक खादों की ओर लौटना होगा। पशुपालन को बढ़ावा देकर ही जैविक खेती को बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान बक्शा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने पशुपालकों को पशु पालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये पशुओं में बढ़ती बांझपन की समस्या का जिक्र किया। साथ ही इससे निपटने के उपाय सुझाए और पशु बीमा योजना के लाभों पर भी चर्चा किया। मेले में गाय, भैंस, बकरी, घोड़े और कुत्तों का निःशुल्क इलाज किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान काशिद अली, रोजगार सेवक तनवीर हसन, सत्यदेव यादव, दिनेश चन्द यादव, पंधारी यादव, संतोष, बेचन, बच्चू लाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। आयोजन में पशुधन चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रसेन यादव, ए.के. यादव, अवधेश यादव सहित पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News