BREAKING

#JaunpurNews : सूर्पनखा की नाक कटाई व सीता हरण का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक | #NayaSaveraNetwork

  • खानापट्टी में हो रहा रामलीलामंचन

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। गुरुवार रात को क्षेत्र के खानापट्टी के आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान  में चल रही रामलीला मंचन में सूर्पनखा की नाक कटाई व सीता हरण व लंका दहन का मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ पंचवटी पहुंचकर विश्राम करते हैं। 

इसी बीच लंका से सुर्पनखा पंचवटी कुटी पहुँचकर राम और लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती है, सुर्पनखा की हरकत से  लक्ष्मण उसे पहले समझाते है इसके बाद भी उसकी उदण्डता देख उसकी कान और नाक तीर से काट देते हैं। इसका बदला लेने आये खर दूषण का भी विनाश हो जाता है। अपने दरबार में अप्सराओं के नृत्य का आनन्द उठाते लंकापति रावण के दरबार में कटी नाक लेकर सुर्पनखा पहुंचकर रूदन करती है और अपमान का बदला लेने के लिए अपने भाई राक्षस राज रावण को उकसाती है तो रावण भी बदला लेने के लिए व्याकुल हो जाता है, वो अपने मामा मारीच को अपनी कपटी चाल में शामिल करने के लिए विवश करता है और संन्यासी बनकर पंचवटी पहुंचता है। मारीच स्वर्ण मृग बनकर मां सीता को मोहित करता है। श्रीराम सीता की जिद के कारण उसका शिकार करने निकल जाते हैं।

हाय लक्ष्मण और हाय सीता की आवाज सुनकर मां सीता व्याकुलतावश लक्ष्मण को पंचवटी से भेज देती हैं। संन्यासी के वेश में रावण मां सीता का छल से हरण कर लेता है, उनको बचाने के लिए गिद्धराज जटायु संघर्ष करते हैं और प्राण त्याग देते हैं। सीता के हरण के पश्चात राम का विलाप, सबरी का उद्धार करके  सुग्रीव हनुमान से मिलकर सीता का पता लगाने में जुटे रहते है इस दौरान बालि का वध करके सुग्रीव का राजपाठ व पत्नी वापस दिलाकर उनसे मित्रता निभाते है, सुग्रीव  हनुमान को सीता का पता लगाने के लिए लंका भेजते है जहाँ वे अशोक वाटिका में फल खाने पर राक्षसों के विरोध करने पर समूची अशोक वाटिका तहस नहस कर देते है रावण के पास हनुमान को पेश किया जाता है तो रावण हनुमान की पूछ में आग लगवा देते है हनुमान समूची सोने की लंका जला देते है। रावण की भूमिका रजनीश सिंह कल्लू,राम का अभिनय सत्या सिंह व लक्ष्मण गोल सिंह व सीता अर्पित सिंह व सूर्पनखा सौरभ सिंह लालू ,सुग्रीव सुशील सिंह,हनुमान शिवम सिंह ने अपने अभिनय से  सभी का मन मोह लिया।

*LIC HOUSING FINANCE LTD. Vinod Kumar Yadav Authorised HLA Jaunpur Mob. No. +91-8726292670, 8707026018 email. vinodyadav4jnp@gmail.com 4 Photo, Pan Card, Adhar Card, 3 Month Pay Slip, Letest 6 Month Bank Passbook, Form-16, Property Paper, Processing Fee+Service Tax Note All types of Loan Available  #NayaSaberaNetwork*
Ad

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें