#JaunpurNews : बकाया पैसा मांगने को लेकर हुई मारपीट | #NayaSaveraNetwork
- दोनों पक्षों से 6 लोग घायल
अरशद हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रखवा चौराहे पर गुरुवार शाम को बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए। एक पक्ष द्वारा बकाया पैसा मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया है तो दूसरे पक्ष ने नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। पुलिस दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। परवेज अहमद पुत्र जमील निवासी रखवा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी 5 वर्षीय पुत्री सुशील चौरसिया के दुकान पर चाय लेने के लिए गई थी, जहां उन्होंने उसे अश्लील वीडियो दिखाए जिसको पूछने के लिए हम लोग गए थे जिस पर सुशील आदि मारने पीटने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पाक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। दूसरी तरफ सुशील चौरसिया ने बताया कि उनका जमील के यहां पैसा बकाया था जिसको मांगने पर उक्त लोगों द्वारा मारपीट किया गया। पुलिस दोनों पक्षों से मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। मामला 2 समुदायों का होने के कारण रात में ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा ने मौका मुआयना किया। थानाध्यक्ष मड़ियाहूं अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News