#JaunpurNews : अब भारत की बेटियों की सीता—राधा के साथ दुर्गा रूप भी धारण करना होगा : अजय पाण्डेय | #NayaSaveraNetwork
- देवी—देवताओं के हाथों में शस्त्र सुशोभित है तो शस्त्र पूजन मेरा अधिकार है: अहिप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय ओजस्वनी परिषद एवं राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा जिले के कई स्थानों पर कन्या एवं शस्त्र पूजन किया गया। कई स्थान पर ओजस्वानी परिषद एवं राष्ट्रीय महिला परिषद मिलकर कन्या एवं शस्त्र पूजन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी कन्या एवं शस्त्र पूजन विधिवत ढंग से किया। जौनपुर के कई ब्लॉकों एवं तहसीलों पर यह कार्यक्रम कराया गया।अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि मां भगवती के स्वरूप में कन्या पूजन एवं शास्त्र की सुरक्षा हेतु शस्त्र पूजन करना हमारा मौलिक अधिकार है। हमारे देवी—देवताओं के हाथों में भी अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित रहे हैं, इसलिए शस्त्र पूजन हमारा अधिकार रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि जहां मां भगवती को धन-धान्य से परिपूर्ण रखने के लिए मां लक्ष्मी एवं दुर्गा की पूजा की जाती है, वहीं मलेक्ष एवं दुरात्माओं का वध करने के लिये भगवती सशक्त चंडी और काली का रूप धारण करती है। इसी मंशा को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारतवर्ष की बहनों एवं माताओं को सुरक्षित करने एवं उन्हें सबल बनाने का कार्य डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में किया और कराया जा रहा है। हम पुरुषों के साथ बहन—बेटियों को भी अब आगे बढ़ने की आवश्यकता है, क्योंकि अब भारत में महिलाएं, बहन, बेटियां अबला नहीं, बल्कि सबला बनकर के सामने आयें जिसके लिये अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने देश के बच्चों, नौजवानों, बहनों, बेटियों से आह्वान कि वह उन्हीं के शक्ति रूप की सदा स्मरण करें जो धन-धान्य से भरपूर करने के लिए मां लक्ष्मी का रूप धारण किये रहती हैं और समय आने पर काली एवं चंडी का रूप धारण कर लेती हैं। आज देश को इस रूप की आवश्यकता है। नौजवानों को संदेश देते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश के सनातनी नौजवान चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह आदि अमर शहीदों के पदचिन्हों पर चलें और सदा कलयुग के अवतार कहे जाने वाले वीर हनुमंत बलवंत महाराज को सदैव अपने हृदय में धारण करें, क्योंकि आज हमारे देश की मांग है कि हम संगठित होकर रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News