#JaunpurNews : खेलकूद में हार-जीत मायने नहीं रखती : प्रिंसू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 74वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने कहा कि खेलकूद में हार जीत मायने नहीं रखती अपितु खेलकूद में प्रतिभाग करना बहुत बड़ी सफलता होती है। शुभारंभ करते हुए मसाल प्रतियोगी खिलाड़ी को सौंपा। विद्यालय प्रांगण में प्रतियोगिता के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने रैली के सफल शुभारंभ की। प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे अल्प आमंत्रण पर आए हुए समस्त प्रधानाचार्यगण, अतिथि गण का हम स्वागत करते हैं। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, डॉ जंग बहादुर सिंह, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ सुभाष सिंह, डॉ रमेश चंद्र सिंह, डॉ रामदत्त सिंह, डॉ विनय सिंह, डॉ जयप्रकाश सिंह बाबा, सर्वेश सिंह, मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया।