#JaunpurNews : लायंस क्लब जौनपुर मेन ने विश्व शांति का दिया संदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब मेन द्वारा लोगों को मानवाधिकारों के उल्लंघन व युद्ध तथा अशांति की विभीषिका से मानवता को बचाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व शांति के लिए सेमिनार होटल रघुवंशी इन ओलंदगंज में आयोजित किया गया जिसकी थीम 'पीस विदआउट लिमिटस' (शांति बिना सीमा) थी। इस अवसर पर पीस पोस्टर भी प्रदर्शित किया गया जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया। जीएटी एरिया लीडर डॉ. क्षितिज शर्मा ने कहा कि विश्वभर में शांति, न्याय और समानता की आवश्यकता है क्योंकि संघर्ष, असमानता,और मानवाधिकारों के उल्लंघन के कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह एक महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि दुनिया जलवायु संकट, महामारी और विभिन्न भू-राजनीतिक संघर्षों का सामना कर रही है इसलिए देशों, समुदायों और व्यक्तियों के बीच शांति और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित किया जाये। विश्व शांति के लिए अहिंसा ही एकमात्र विकल्प है।