#JaunpurNews :भूमि विवाद में तलवार से किशोर की गर्दन काटकर हत्या | #NayaSaveraNetwork
- गौराबादशाहपुर के कबीरुद्दीनपुर गांव में हुई घटना
फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को सुबह भूमि विवाद को लेकर अनुराग यादव 17 वर्ष उर्फ छोटू पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद थाना गौराबादशाहपुर के साथ ही कई थानों के पुलिस बल के साथ एसपी डा. अजय पाल शर्मा, डीएम दिनेशचंद्र सिंह, एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ केराकत अजीत कुमार, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिये। हालांकि कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों व ग्रामीणों को डेढ़ बजे विधायक जगदीश नारायण राय के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये देने को परिजन राजी हुये। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बताया जाता है कि 40 साल पुराने जमीनी विवाद को लेकर बुधवार सुबह आरोपित लालता यादव का पक्ष विवादित जमीन पर साफ-सफाई करने लगा। दूसरे पक्ष रामजीत के घरवालों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते मारपीट के साथ ही खूनी जंग में बदल गया।
इसी बीच एक पक्ष के युवक ने तलवार से अनुराग उर्फ छोटू की गर्दन पर प्रहार कर दिया। प्रहार से उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गयी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये। घटना से परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। घटना के बाद एसपी ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक संदिग्ध को हिरासत में भी ले लिया गया है। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मृतक के चाचा रामजस यादव की तहरीर पर लालता यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर डीएम और एसपी मौजूद रहकर आवश्यक दिशानिर्देश देते रहे और डेढ़ बजे शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। मृतक के पिता रामजी रोजी रोटी के सिलसिले में कलकत्ता रहते हैं।
- आरोपियों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई : डीएम
- दुख की घड़ी में जिला प्रशासन है परिवारजन के साथ
- लेखपाल को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
- मजिस्ट्रियल जांच के लिए एडीएम नामित
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा के द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों को सांत्वना दिया गया तथा आश्वासन दिया गया कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन परिवार के साथ है तथा इस परिस्थिति में न्याय दिलाने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस मार्मिक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है, इस घटना को जिसने भी घटित किया है इसके आरोपी को कठोरतम दंड दिलाया जाएगा तथा आरोपी को उकसाने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह जमीनी विवाद वर्षों पुराना है तथा सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। इन सभी का अवलोकन करते हुए पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व को नामित किया गया है तथा 3 दिन के अंदर घटनाक्रम की जांच करते हुए आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए जिससे दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जा सके। डीएम, एसपी द्वारा मौके पर मौजूद रहकर पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखी जा रही है। प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा तत्कालीन लेखपाल जगदीश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा तत्कालीन राजस्व निरीक्षक मुनीलाल के खिलाफ कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। मौके पर पुलिस एवं राजस्व टीम उपस्थित है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News