#JaunpurNews : जौनपुर के 5609 संस्कृत के विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति | #NayaSaveraNetwork
- कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के शुभारंभ के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सहित उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रगणों की उपस्थिति में देखा गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री द्वारा एवं जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को प्रतीकात्मक चेक वितरण किया गया। जनपद के करीब 80 संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति धनराशि खाते में आरटीजीएस के माध्यम से वितरित किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत प्रथमा से लेकर आचार्य तक के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण किया गया है। जनपद के संस्कृत विद्यालयों के करीब 5609 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति धनराशि वितरित किया गया है। निश्चित रूप से यह देश की संस्कृति को, हमारी भाषा संस्कृत को और मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार भी जताया और कहा कि छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्रों को साहस व संभल प्रदान किया गया है इसके लिए उन्होंने उपस्थित छात्रों को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी भाषा, अपनी संस्कृति को संरक्षित करने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समन्वयक डॉ. राजन सिंह, प्रधानाचार्य आचार्य श्री ज्ञान प्रकाश मिश्रा, केके पांडेय, राकेश तिवारी, सुभाष चंद्र चौबे, दिनकर पांडेय, दिवाकर मिश्र, कन्हैयालाल पांडेय, शिवकुमार, शिवनारायण मिश्रा एवं संस्कृत पटल सहायक संतोष उपाध्याय एवं समस्त कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News