#JaunpurNews : गांव के विकास के लिए सवा 4 करोड़ का प्रस्ताव | #NayaSaveraNetwork
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई जिसमें गांव के विकास के लिए सवा चार करोड़ का प्रस्ताव रखा गया। ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने कहा कि गांव के विकास, सुरक्षा, शिक्षा और चिकित्सा को लेकर सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। मुख्यालय से सुदूर गांवों तक बिजली, पानी, सड़क, आवास, शौचालय, खाद्यान्न आदि पहुंचाना केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। बैठक में मिले प्रस्ताव के लिए अधिक से अधिक धन मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जायेगा। बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सरकार जाति धर्म और मजहब से उठकर सिर्फ विकास का काम कर रही है। बैठक को एडीओ समाज कल्याण सौरभ शेखर व पशु चिकित्सा अधिकारी डा. चंद्रभान ने भी संबोधित किया।