नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अगर आप नौकरी देने लायक बन गए हैं तो हम आपको सावधान कर देते हैं कि किसी को नौकरी पर रखने से पहले उसके सारे प्रूफ, उसका पता और वह किसके जरिए आप तक पहुंचा है, यह सब जानकारी जरूर कर लीजिए, अन्यथा बाद में आपको पछताना ही पड़ सकता है क्योंकि अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं उससे आपको हमारी बातों पर अमल करना ही पड़ेगा। हुआ यूं कि प्रभा फीलिंग स्टेशन के नाम से वाजिदपुर तिराहे पर एक पेट्रोल पंप है। यहां पर एक लड़का नौकरी मांगने के लिए आया। उसको पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा नौकरी पर रख लिया गया। इसके बाद वह ड्यूटी करने लगा। 3-4 घंटे ड्यूटी करने के बाद ही बिक्री का पैसा 45 हजार 785 रुपया जो उसके पास था उसको लेकर वह बाहर से ही भाग गया। उसके भागने की खबर जब मैनेजर को लगी तो उनके कान खड़े हो गए। उन्होंने आननफानन में उसके द्वारा दिए गए आधार की जांच की तो पता चला कि वह आधार फर्जी है और फर्जी तरीके से उसने आधार पर फोटो भी लगा रखी थी जिससे मैनेजर को उस पर कोई शक नहीं हुआ था। पेट्रोल पंप के प्रबंधक अभिलेश सिंह ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया और उसकी तस्वीर निकाल ली। फिलहाल प्रबंधक ने थाना कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ