#JaunpurNews : मछलीशहर : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की छापेमारी, 3 दुकानों से लिया सैम्पल, मची रही अफरातफरी | #NayaSaveraNetwork
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। 5 दिवसीय दीपावली पर्व को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मछलीशहर मयंक शंकर दुबे द्वारा शुक्रवार को नगर स्थित मिठाई एवं डेयरी पर छापे मारी कर नमूना संग्रहित किया गया। शुक्रवार को नगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक शंकर दुबे ने नगर में सुजानगंज रोड स्थित शंकर स्वीट एण्ड रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर इलाइची पेड़ा का नमूना संग्रहित किया। इसी तरह सादीगंज मोहल्ला स्थित मैक्स ताड़का स्वीट हाउस से बेसन का लड्डू का नमूना संग्रहित किया तथा कायस्थाना मोहल्ला स्थित विकास यादव की डेयरी से खोआ का नमूना संग्रहित कर सील पैक कर जांच के लिए लैब में भेजने की कार्रवाई की। तहसील मुख्यालय पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई तथा मिलावटखोर अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही कई डेयरी संचालकों एवं मिठाई की दुकानों के संचालक अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए तो कुछ दूधिया अपना बाल्टा लेकर उल्टे पांव भाग खड़े हुए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आने वाले त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के भंडारण एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिलावट खोरों के विरुद्ध समय-समय पर जांच अभियान चला कर उनके सामानों की जांच कराई जाएगी जिससे लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को मिलावटी खाद्य सामग्रियों का भंडारण एवं विक्रय नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News