#JaunpurNews : जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ | #NayaSaberaNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा जनक कुमारी इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ0 जंग बहादुर सिंह द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं अन्य मंचासीन अतिथियो को अंगवस्त्रम, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में कुल 51 प्रदर्शनी तथा सीनियर वर्ग में 20 छात्रों ने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया तथा प्रशंसा भी की।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनक कुमारी इंटर कॉलेज में एक नवनिर्मित कक्षा का लोकार्पण भी किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा दिया ,एवं उनके कार्यों की प्रशंसा किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में राज कॉलेज की प्रोफेसर डॉ ज्योत्सना श्रीवास्तव, टीडी पीजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार सिंह, डायट प्रवक्ता धर्मेंद्र ,अखिलेश मौर्य जी एवं श्रीमती मंजू लता वर्मा रही। निर्णायक मंडल ने सभी मॉडल का गहन निरीक्षण कर अपना निर्णय दिया, जिसमें सीनियर वर्ग में मोहम्मद हसन की सबरीन मोहम्मद हसन प्रथम स्थान प्राप्त किया, समृद्ध सिंह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदयालगंज द्वितीय स्थान ,अल्तसा शेख जीजीआईसी जफराबाद तृतीय स्थान ,एवं पांच सांत्वना पुरस्कार क्रमशः फाकेह, विशेष दुबे, सत्यम कुमार, रितु निषाद एवं जूनियर वर्ग में प्रथम श्रेयांश पटेल राजकीय हाई स्कूल सवायन प्रथम स्थान, यश यादव जनक कुमारी इंटर कालेज द्वितीय स्थान गरिमा श्री राम प्रताप विद्यालय सुरीला तृतीय ,स्थान तथा सांत्वना पुरस्कार शिवांगी गौतम, श्रद्धा ,लकी शिवांगी ने पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का सभी छात्रों को प्रथम पुरस्कार में ₹4000, द्वितीय पुरस्कार ₹3000, तृतीय पुरस्कार 2000, रुपए एवं पांच सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक वर्ग में पांच ₹500 - 500 दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जनक कुमारी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक विपनेश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, रमेश सिंह, इंदु सिंह,राजेश यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News