#NewDelhiNews : ग्रेटर नोएडा की फ्यूजन सोसायटी में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर हुईं राख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में मंगलवार यानी 15 अक्टूबर की रात आग लग गई। आग लगने के कारण पार्किंग में कई खड़ी गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने आग की सूचना मेंटेनेंस टीम को दी, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंंची तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग में दो बाइक पूरी तरह जल कर रखा हो गई है। जबकि तीन कार भी डैमेज हुए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद मेंटेनेंस टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मेंटेनेंस टीम के एक कर्मचारी के हाथ में चोट भी लगने की खबर सामने आई है।
पटाखों की चिंगारी से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में यह हादसा हुआ है, जिससे आस – पास हड़कंप मच गया। रात के करीब आठ बजे बेसमेंट में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई। इससे सोसायटी के निवासियों में अफरातफरी मच गई। यह हादसा तब हुआ, जब आतिशबाजी की जा रही थी। बता दें, दो बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे तभी पटाखे शाफ्ट में गिर गए जिसमें गाड़ियां खड़ी थी। एक पटाखे की चिंगारी सीधे बेसमेंट में गिरी। जिससे तुरंत आग लग गई।
- सोशल मीडिया के जरिए मिली जानकारी
बिसरख पुलिस का कहना है कि 9:40 पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के जरिए इस घटना की जानकारी मिली कि फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में आग लग गई। फिर जल्दी से त्वरित कार्यवाही करते हुए दो गाड़ियां भेजी गई। टीम के पहुंचने से पहले आग बुझ गई थी। बता दें कि घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और सोसाइटी के निवासियों में बेचैनी का माहौल बन गया।