#BiharNews : नदी में डूबकर युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि सुंदर गांव निवासी मुगल राय का पुत्र गोलू राय(20) शौच करने के लिए गांव के समीप से गुजर रहे घोघाड़ी नदी के किनारे गया था। शौच के बाद वह हाथ-पैर धोने के लिए नदी के तट पर पहुंचा और पैर फिसलने से नदी के अंदर डूब गया। घटना को देख रहे ग्रामीण उसे नदी से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |