#BhayandarNews: रामायण में बताए आदर्शों को जीवन में उतारें : लल्लन तिवारी | #NayaSaveraNetwork



  • राहुल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत की रामलीला

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। रामायण में बताए गए आदर्शों और गुणों को अपनाकर हम मर्यादा और अनुशासन वाला जीवन जी सकते हैं। राहुल इंटरनेशनल स्कूल, मीरा रोड के प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा रामलीला की, की गई आकर्षक प्रस्तुति के बाद संबोधित करते हुए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि रामायण से हमें खुद को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है। 

रामलीला की सुंदर प्रस्तुति के लिए उन्होंने बच्चों के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल और उन्हें तैयार करने वाले शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी। दीपावली को ध्यान में रखते हुए बच्चों द्वारा जरूरतमंद लोगों लोगों को मुफ्त वितरित करने के लिए जुटाए गए खाद्य पदार्थों और अन्य जीवनोपयोगी वस्तुओं की भी उन्होंने सराहना की।

इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी संदीप सिंह फौजी, एचआर आरती पांडे, प्रशासनिक प्रबंधक संतोष आर शर्मा, गणेश पाटिल , राहुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ईगल बैंकर, वायस प्रिंसिपल जॉइस ब्रिटो तथा शिक्षक उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें