#BhayandarNews: अरविंद उपाध्याय ने वृद्धा आश्रम में मनाया अपनी माता धर्मा देवी की चौथी पुण्यतिथि | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

मीरा, भायंदर। राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय संरक्षक तथा वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद आशाराम उपाध्याय ने अपनी माता धर्मा देवी की चौथी पुण्यतिथि पर काशी मीरा, काशी गांव स्थित राधा कृष्णा वृद्धा आश्रम में सुंदरकांड पाठ, भजन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया। 


बोलते हुए शिवसेना यूबीटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अनाथ माता की सेवा करना तथा उनकी देखभाल करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। कार्यक्रम के आयोजक अरविंद उपाध्याय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा यह एक प्रेरणादायक कदम है।


इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में सुप्रसिद्ध कथा वाचक बद्री प्रसाद शुक्ला, ज्योतिषाचार्य सुरेश ओझा, उद्योगपति शैलेंद्र पांडे, पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार अरुण उपाध्याय, पत्रकार राजेश उपाध्याय, आर्किटेक्ट समीर मिश्रा, पत्रकार विभांशु त्रिपाठी, शिवसेना यूबीटी युवा नेता बृजेश तिवारी, जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन उपाध्याय, मनोज तिवारी, श्रीकांत पांडे, दिनेश मिश्रा, भजन गायक सूर्या दुबे ,मानस वक्ता राजेश मिश्रा, पंडित सुनील तिवारी, समाजसेविका अर्चना उपाध्याय, समाजसेविका रूपा शर्मा, ऋषि उपाध्याय, पार्थ उपाध्याय, श्रुति उपाध्याय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में अरविंद उपाध्याय तथा उनकी धर्मपत्नी संतोषी उपाध्याय ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें