#BhayandarNews: उत्तर भारतीय मोर्चा का सम्मान समारोह व दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा,मीरा भायंदर जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा आज मीरा रोड स्थित उनके कार्यालय पर विगत दिनों शिक्षा के क्षेत्र में भारतरत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अवार्ड पाने वाले वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का सम्मान समारोह तथा दशहरा मिलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्र ने की।


 सम्मानित अतिथियों के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट डीके पांडे, समाजसेवी राधेश्याम मिश्र, भाजपा शिक्षक सेल के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे, भाजपा जिला सचिव रमेश चंद्र मिश्र, पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, समाजसेवी राजेश कुमार मिश्र, मोर्चा के जिला महासचिव संदीप तिवारी, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, स्कूल प्रबंधक राजेश मिश्र, उत्तर भारतीय महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रावती त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति में, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन के हाथों मिले भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड के लिए शिवपूजन पांडे को बधाई दी। 

कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के जिला महासचिव कमलेश दुबे ने किया। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में  समाजसेवी सुरेंद्र तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, पत्रकार संतोष कुमार तिवारी, एडवोकेट प्रमथेश शुक्ल, जयप्रकाश पांडेय, सिनेमा जगत से जुड़े रामानंद पांडे, अंजू जैन,गुलाब मिश्र समेत अनेक लोगों का समावेश रहा। अंत में सभी लोगों ने फाफड़ा जलेबी खाकर एक दूसरे को दशहरा की शुभकामनाएं दी।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें