#BareillyNews: राज्यपाल ने उपजा प्रेस क्लब नवनिर्वाचित टीम को दी बधाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। उपजा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना और उनके नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार ने भारत सेवा ट्रस्ट स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया।
इस दौरान महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना और उनकी टीम को आशीर्वाद दिया। साथ ही उपजा प्रेस क्लब की नई टीम एवम संगठन के उज्जवल भविष्य कामना की। इसके बाद महामहिम ने सबको मिठाई खिलाई और फिर चाय पर देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र अटल, कृष्णा राज, उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, महामंत्री मुकेश तिवारी, महामंत्री अनूप मिश्रा, कोषाध्यक्ष सिटिल गुप्ता, विकास सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, अशोक शर्मा, विवेक मिश्रा, पंकज शर्मा, डॉ विपिन चन्द्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।