#BaghpatNews: सड़क हादसे में तीन की मौत, एक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के चांदीनगर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह पैदल जा रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और फरार हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रीता सिंह ने बताया कि रविवार सुबह चाँदीनगर क्षेत्र के लहचौड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर यह हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में एक्सप्रेस वे पर चारो लोग पैदल ही जा रहे थे। तभी चालक की लापरवाही से ट्रक चारों को रौंदता हुआ फरार हो गया। हादसे में तीन लोगों की घटना स्तर पर ही मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।