दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास‌ का 'चक्रव्यूह' कार्यक्रम 26 को | #NayaSaveraNetwork





नया सवेरा नेटवर्क

हैदराबाद। "दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास, हरिद्वार की हैदराबाद इकाई द्वारा "चक्रव्यूह" महाभारत फ़ेम नीतिश भारद्वाज द्वारा अभिनीत एवं अतुल सत्य कौशिक द्वारा निर्देशित विशेष कार्यक्रम का मंचन हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम 26 अक्टूबर, शनिवार शाम 4 बजे जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल युनिवर्सिटी (जेएनटीयू), कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कुकटपल्ली के सभागार में होगा। नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के अध्यक्ष , राजनरायन सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव, डॉ मोहन गुप्ता और सीए मधुसुदन अग्रवाल ने बताया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास, हरिद्वार प्रख्यात समजसेवी डॉ आशीष गौतम की अगुवाई में वृद्ध, बीमार, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है। देश के विभिन्न भागों के साथ ही हरिद्वार स्थित आश्रम में सैकड़ों लोगों की सेवा की जा रही है। लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया गया है।




नया सबेरा का चैनल JOIN करें