दीपोत्सव अयोध्या धाम: 25 लाख दीपों से जगमगा उठा घाट, मन्दिर अवध नगरी | #NayaSaveraNetwork
- अवध धाम में अद्भुद अलौकिक अकल्पनीय नज़ारा देखने को मिला
बिपिन सैनी
अयोध्या धाम। 30 अक्टूबर को अयोध्या धाम में अद्भुत, अलौकिक, अकल्पनीय, नज़ारा देखने को मिला। अवध धाम क्षेत्र के सभी मार्ग, घाट, राम जन्म भूमि, मन्दिर को आकर्षण रंग बिरंगे फूलों के सजाया गया। 500 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद इस बार पहली बार दीपोत्सव श्री राम जन्म भूमि मंदिर में मनाई गई है। मन्दिर परिषद क्षेत्र के मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह तक पूरे मार्ग को अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों आकर्षण झालर लाइट से सजाया गया है। जनपद के सभी स्कूलों से हजारों की संख्या में स्कूली स्वयंसेवक सेविकाओं ने इस दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।
शाम होते ही सभी ने अपने अपने घाट पर उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ड ने एक नया इतिहास बनाया। 25 लाख से अधिक दीपों की रोशनी से जगमगा उठी। अवध नगरी मानो ऐसा लग रहा था त्रेतायुग के रामराज्य की परिकल्पना आज साकार हुई। रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण होने के बाद प्रथम दीपोत्सव मन्दिर परिषद भक्तों को देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर लाखों की संख्या में राम पैड़ी समेत सभी घाटों पर लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे। राम की पैड़ी पर मंच पर उपस्थित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संबोधन के बाद लेजर शो, ड्रोन शो, आतिशबाजी का विहंगम दृश्य देख भावविभोर हो गए। सुरक्षा की दृष्टि से सभी घाट अवध क्षेत्र में कड़े से कड़े इंतजाम किए गए थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News