#JaunpurNews : 100 बोरी नकली सीमेंट बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं-कठिरांव मार्ग पर स्थित जयरामपुर से एसीसी कंपनी के एरिया मैनेजर ने 100 बोरी नकली सीमेंट टाटा पिकअप सहित बरामद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। एसीसी कंपनी के एरिया मैनेजर सर्वरीश तिवारी ने बताया कि वह गुरुवार को मड़ियाहूं क्षेत्र में गोपनीय सर्वे पर निकले थे।
तभी उन्हें सूचना मिली कि एक टाटा पिकअप से नकली सीमेंट उतारकर जयरामपुर स्थित एक दुकान में रखा जा रहा है। वहां पहुंचकर जांच किया तो सीमेंट पूरी तरह नकली पाया गया। ड्राइवर से सीमेंट का कागज मांगने पर वह कुछ नहीं दिखा सका। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सीमेंट सहित पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।