#MumbaiNews: क्यों छठे माले से कूदे मलाइका अरोड़ा के पिता? पुलिस हर एंगल से कर रही जांच | #NayaSaveraNetwork
- जानिए पिछले 5 घंटे तक की पूरी कहानी
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई. मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे बांद्रा स्थित अपने घर ‘आयशा’ की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि टीम इसकी जांच में जुट गई है और हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.
पुलिस के मुताबिक, वह बीमार थे और बीमारी के चलते ही उन्होंने ऐसा कदम उठाया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आज शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका के पिता ने बुधवार सुबह 9 बजे छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
यह खबर जैसे ही मुंबई पुलिस को मिली, पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंची. उसके बाद मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान सहित उनके पिता सलीम खान और सोहेल खान भी बांद्रा स्थित ‘आयशा’ पहुंचे. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके बाद टीम हर एंगल से जांच में जुट गई. पिता के निधन बाद मलाइका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बता दें, अनिल अरोड़ा पिछले साल से बीमार थे. यहां तक कि उन्हें पिछले साल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. अनिल अरोड़ा पंजाब के फजिका जिले के रहने वाले थे. वह भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे. पंजाबी हिंदू परिवार में जन्में अनिल अरोड़ा ने क्रिस्चियन धर्म की जॉयसी पोलीकार्प से शादी की थी. बताया जाता है कि जब मलाइका 11 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे और उनकी मनां ने अकेले ही अपनी दोनों बेटियों की पालन-पोषण कीं.
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi