#VaranasiNews: विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक | #NayaSaveraNetwork

  • देरी के कारणों की होगी जांच, नपेंगे ठेकेदार 

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में अवस्थापना निधि से हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें विधानसभा वार विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया। उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति पर गंभीर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरे किए जाएं। वहीं देरी के कारणों की जांच कर ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
 
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन परियोजनाओं में देरी हो रही है, उनके लिए ठेकेदारों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को देरी के कारणों की जांच कर त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि निविदा प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि कार्यस्थल पर काम जल्द शुरू हो सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी प्रकार की देरी न हो।

उन्होंने निर्देशित किया कि अवस्थापना निधि से हो रहे सभी निर्माण स्थलों पर जनसूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। इन बोर्डों पर परियोजना से जुड़ी जानकारी, लागत, ठेकेदार का नाम और अनुमानित पूर्णता तिथि जैसी सूचनाएं जनता के लिए प्रदर्शित होंगी। यह कदम परियोजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक है। मीटिंग में वीडिए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा और शिवाजी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें