#VaranasiNews: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, किसान की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पलट गई। वहीं बाइक सवार भदोही निवासी किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भदोही जिले के पलवारपुर निवासी रवि सिंह (25 वर्ष) अपनी बाइक से भदोही से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। तमाचाबाद के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
इसमें रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों और राहगीरों ने घायल को कछवां रोड स्थित अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिय। घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक खेती का काम करता था। व दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |