#VaranasiNews : रात के अंधेरे में घर में घुसकर मोबाइल व नगदी चोरी करने वाला धराया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चेतगंज थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में घरों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के मोबाइल फोन व 2392 रुपया नगदी बरामद किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। पुलिस ने आरोपी को अंधरापुल के पास से गिरफ्तार किया है। वह मऊ जनपद के सरायलख्सी का रहने वाला है। इस सम्बन्ध में थाने में शिकायत दर्ज हुई थी कि अंधरापुल के रहने वाले राजकुमार नाम के शख्स के घर से रात में वीवो कंपनी का मोबाइल फोन व नगदी चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने आरोपी को उक्त क्षेत्र से दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने 28 अगस्त को उक्त घर में चोरी की थी। इसके बाद उसने काफी पैसे घूमने फिरने व ऐशो आराम में खर्च कर दिया है। इसी बीच जब वह बनारस आया, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा, एसआई अभिषेक कुमार त्रिपाठी, एसआई प्रशिक्षु राहुल बरनवाल, कांस्टेबल अनुज कुमार व कांस्टेबल आदर्श सिंह शामिल रहे।