#JaunpurNews : परमानतपुर मोहल्ले में नशेड़ियों का आतंक, मोहल्लेवासियों ने एसपी से लगाई गुहार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बुधवार को परमानतपुर मोहल्लेवासियों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर नशेड़ियों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोहल्ला परमानतपुर (उमरपुर) में विगत कुछ वर्षों से नशे का कारोबार हो रहा है। कुछ अराजक तत्वों द्वारा मोहल्ले में गांजा, अवैध शराब, चरस, अफीम समेत कई नशीले पदार्थों का सेवन के साथ-साथ बड़े पैमाने पर उसकी बिक्री भी की जा रही है। इतना ही नहीं पूरे जनपद में इनका एक नेटवर्क चल रहा है। स्थानीय लोग नशेड़ियों से परेशान हो चुके हैं। लोगों द्वारा स्थानीय थाने पर कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे में धुत अराजक तत्व मोहल्ले की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और तंज भी कसते हैं। इसके साथ ही मोहल्ले में आने वाले लोगों के साथ-साथ राहगीरों का मोबाइल भी छीनकर फरार हो जाते हैं।