#JaunpurNews : विद्यार्थियों से होती है शिक्षक की पहचान: कुलपति | #NayaSaveraNetwork
- विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक अतिथि गृह में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।
उन्होंने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन चरित्र हम सबके लिए अनुकरणीय है। शिक्षक की पहचान उसके विद्यार्थियों से होती है, निरंतर विद्यार्थियों को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करते रहे। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर प्रोफेसर रवि प्रकाश एवं प्रोफेसर मनोज मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
इसी क्रम में व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में अध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थियों का संबंध आजीवन होता है. शिक्षक सदैव विद्यार्थियों का हित चाहता है. जनसंचार विभाग में आयोजित समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र एवं डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मानस पांडेय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्र, दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एचसी पुरोहित, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ अमित वत्स ने विचार व्यक्त किये. रज्जू भइया संस्थान में छात्रों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने शिक्षकों के महत्व को समझाया।
विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में भी शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रम किए गए। शिक्षक दिवस की विभिन्न गतिविधियों में प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. रजनीश भाष्कर, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. राज कुमार, प्रो. नुपुर तिवारी, उप कुलसचिव अमृत लाल, डॉ. रसिकेश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. अनु त्यागी, डॉ. चन्दन सिंह, डॉ. विवेक पाण्डेय, डॉ. प्रमोद कौशिक, कपिल त्यागी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News