#JaunpurNews : पात्र लोगों का बनाया जाए राशन कार्ड : डीएम | #NayaSaveraNetwork
- जिला स्तरीय सतर्कता समिति की डीएम ने ली बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा- प्रचलित राशनकार्डों की स्थिति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, निलम्बित, रिक्त दुकानों की स्थिति, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, आयुष्मान कार्डों की स्थिति तथा अन्य विभागीय बिन्दुओं पर बिंदुवार समीक्षा की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मृतक कार्डधारकों के कार्डों का सत्यापन कर उनके स्थान पर नियमानुसार पात्र लाभार्थियों का राशनकार्ड बनाये जाने, खाद्यान्न वितरण में घटतौली न हो इसके लिए उचित दर दुकानों पर पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण कराये जाने, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक विभाग के समन्वय से अन्त्योदय राशनकार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड जारी कराये जाने एवं क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को प्रतिदिन अपने क्षेत्रान्तर्गत अन्त्योदय राशनकार्डों की समीक्षा कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए बचे हुए शेष अन्त्योदय लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड जारी करने, रिक्त एवं निरस्त दुकानों के चयन प्रक्रिया को पूर्ण कराये जाने, सिंगल स्टेज व्यवस्था अन्तर्गत जनपद के शत्-प्रतिशत उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उठान कराये जाने के निर्देश दिये गए।
इसके अतिरिक्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी, आयुष्मान को निर्देशित किया गया कि जनपद में प्रतिदिन 30,000 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारण करते हुए आयुष्मान कार्ड जारी कराए तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के विद्यालयों में कार्यरत समस्त रसोईयों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी अन्त्योदय, पात्र कार्डधारकों को भी उपरोक्त बीमा योजना से लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी आयुष्मान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नृपंजय पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही एवं नामित सदस्य शिवशंकर गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News