#MumbaiNews: प्रताप फाउंडेशन द्वारा विशिष्ट सहयोगियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। मीरा भायंदर की प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था प्रताप फाउंडेशन द्वारा आज दहीहंडी उत्सव में शामिल अपने कुछ विशेष सहयोगियों का सम्मान किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष तथा शिवसेना के 145, विधानसभा चुनाव प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किए गए लोगों में वरिष्ठ समाजसेवी रमापति सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रिय गायक प्रभात सिंह, प्रताप फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष विद्या शंकर चतुर्वेदी, समाजसेवी बबलू उपाध्याय, डीके मिश्रा, इंद्रमणि सिंह, एसपी सिंह, कपिल परमार, भौतिक नाईक, डीपी मिश्रा, अजय त्रिपाठी, दिलीप जोशी, राजेश जोशी तथा शशांक परब का समावेश रहा। इस अवसर पर बोलते हुए विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि दहीहंडी उत्सव में शामिल उन हजारों लोगों का आभारी हूं, जिनके आशीर्वाद के चलते दहीहंडी का शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जन सेवा का संकल्प और अपने समाज के लोगों के सम्मान की रक्षा के लिए वे राजनीति के मैदान में सक्रिय है। विशेष कर उत्तर भारतीय समाज के लोगों को आगे बढ़ाने की दिशा में वे निरंतर काम करते रहेंगे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें