#NewDelhiNews: AAP को लगा झटका, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने थामा कांग्रेस का दामन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने आप छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनके द्वारा दिए गए तीन पेज का इस्तीफा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागेदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ ! जय भीम !”
राहुल गांधी के नारे ने जीता दिल
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली के के कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि यह पल कोई आम पल नहीं है। यह गर्व का क्षण है। आज अम्बेडकरवादी नेता राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो रहे है। वहीं पार्टी में शामिल होते ही पाल गौतम ने कहा कि राहुल गांधी का ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान” का नारा मेरे दिल को छू गया। अब मैं भी उनके साथ सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे ले जाने के लिए तैयार हूं।
हरियाणा में गठबंधन पर फंसा पेंच
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी चरम पर है। ऐसे में आप के पुराने नेता का पार्टी छोड़ना नुकसान साबित हो सकता है। हालांकि हरियाणा में कांग्रेस और आप ने गठबंधन की बात कही है। हालांकि अभी सीट बंटवारे पर पेंच फंसा नजर आ रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना कि गठबंधन को लेकर एक से दो दिनों के अंदर अंतिम फैसला बता दिया जाएगा। बता दें कि राजेद्र पाल गौतम दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्हें एक दलित एक्टिविस्ट के रूप में भी जाना जाता है। 2015 विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी नेता को हराया था। वहीं 2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने एलजेपी उम्मीदवार को मात दी थी।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |