समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ने किया विश्वकर्मा महापूजा का भव्य आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी मनोज विश्वकर्मा ने मीरारोड पूर्व के शांति गार्डन स्थित  विश्वकर्मा फर्नीचर वर्क्स पर आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा महापूजा का भव्य आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में विश्वकर्मा भक्तों ने भगवान श्री विश्वकर्मा के आशीर्वाद एवं महाप्रसाद का लाभ लिया। समाजसेवक गुड्डू तिवारी ने बताया कि मनोज विश्वकर्मा समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, और कई वर्षों से भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़ी धूमधाम से करते हैं, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं। 

समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ने किया विश्वकर्मा महापूजा का भव्य आयोजन | #NayaSaveraNetwork


इस अवसर पर टाइगर ग्रुप, मीरारोड के अध्यक्ष सुशील कांबले, स्वप्निल जाधव, रोहित मदने, भाजपा नेता नवीन सिंह, आरंभ युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील दिवाकर एवं पूरी टीम, वीरेंद्र विश्वकर्मा, बबलू भाई, पत्रकार भरत मिश्रा, सुशील मिश्रा, शशिकांत भाई, मीरा-भायंदर टाइगर ग्रुप विकास फाल्के, पूजा विश्वकर्मा, मुकेश सिंह, प्रमोद पेड़वेकर, आदेश पाटिल, हार्दिक सेठ एवं कई भक्तों ने भगवान विश्वकर्मा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। 

आयोजक मनोज विश्वकर्मा ने सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब की उपस्थिति ने विश्वकर्मा महापूजा को सफल बनाया और हम सब सेवकों का उत्साह बढ़ाया। मनोज विश्वकर्मा ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन करते रहने की इस अवसर पर प्रतिबद्धता जताई।

*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें