#MumbaiNews: गणनायक की भक्ति में झूम रहे महानगर के भक्तगण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महानगर के वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के अनुसार मुंबई के आसपास जिलों में गणेश भक्त प्रथम पूज्य श्री गणेश की पूजा अर्चना एवं भक्ति में लीन हैं, वहीं संपूर्ण वातावरण गणनायकमय हो गया है।दीप जी वरली के सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र सिंह के आवास जाकर गणेशजी के पूजन में सहभागी हुए जहां श्रीमती मंजू सिंह,पूज्य जेजमान पंडित तेज़ नारायण झा,जोगेन्दर सिंह, सुनीता चौबे,सुनीता मिश्रा,सुनील पाण्डेय, रागिनी सिंह भजन में झूम रहे थे उनके साथ आरती प्रसाद ग्रहण किया।तत्पश्चात नालासोपारा स्थित वरिष्ठ समाजसेवी कमला प्रसाद शर्मा, प्रभादेवी दादर के वरिष्ठ समाजसेवी धनईराम शर्मा,सांताक्रुज युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, दीनदयाल उपाध्याय चौक डोंबिवली के युवा समाजसेवी संतोष कुमार शर्मा एवं अवधेश शर्मा के बाप्पा का दर्शन किया।दीप ने बाप्पा से सभी इष्ट-मित्र, परिवार एवं संबंधियों को स्वस्थ रखने हेतु प्रार्थना किया।


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें