#MumbaiNews : टाइम्स टॉवर में लगी आग, कई के फंसे होने की आशंका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज यानी शुक्रवार को एक सात मंजिला व्यावसायिक इमारत में भयंकर आग लग गई। खबर है कि यहां के लोअर परेल इलाके में कमला मिल परिसर की ‘टाइम्स टॉवर’ इमारत में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। इस बाबत BMC ने बताया कि आग इमारत के बेसमेंट से शुरू हुई। बाद में यह इमारत की 5वीं, 6वीं और 7वीं मंजिल तक फैल गई। वहीं दमकल विभाग ने इसे ‘स्तर-दो’ की आग घोषित किया है और आठ दमकल गाड़ियों एवं अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा है। अब तक किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।
प्राधिकारियों ने शुरू में कहा था कि यह व्यावसायिक इमारत सात मंजिला है लेकिन बाद में उन्होंने इसे 14 मंजिला इमारत बताया। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग इमारत के पीछे की ओर तीसरी और सातवीं मंजिलों के बीच ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ तक सीमित है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए व्यावसायिक इमारत में प्रवेश करने और दरवाजे पर लगे ताले तोड़ने के लिए ‘‘छेनी और हथौड़े” का इस्तेमाल किया। वहीं एक अधिकारी ने पहले बताया था कि आठ दमकल गाड़ियों एवं अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया है। कमला मिल्स परिसर में आग लगने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यह पार्कसाइड आवासीय भवन के बगल में स्थित है। पार्कसाइड के निवासियों ने कहा कि अपने घरों के पास आग और धुएं का गुबार उठते देखना ‘‘भयावह अनुभव” था। इस बाबत निवासियों ने कहा कि सोसाइटी के सुरक्षा कर्मचारियों ने अग्निशमन कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही इमारत के अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक निवासी ने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमारी आपात टीम ने आग बुझाने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार यह आग आज सुबह करीब 6:30 बजे लगी है। फिलहाल इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए पिलहाल दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। इस आग लगने का कारण अभी भी साफ नहीं हुआ है। जानकारी दें कि इससे पहले बीते 29 दिसंबर 2017 को कमला मिल्स कंपाउंड में ऐसे ही एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी। तब इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी। वहीं करीब 55 लोग घायल हुए थे। कमला मिल्स दरअसल एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें लगभग 34 रेस्टोरेंट, बार और कई कंपनियों के बड़े दफ्तर मौजूद हैं।