#LucknowNews : जन शिकायतों के निस्तारण में झूठी रिपार्ट लगाई तो होगी कार्रवाई: सीएम योगी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों में कानून व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश देते हुये रविवार को कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण के देरी और झूठी रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।श्री योगी ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि पर्व और त्योहार खुशियों का अवसर होते हैं। हर व्यक्ति उल्लास-उमंग और आह्लाद में होता है। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। पिछले अनुभवों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम करें।
![]() |
| Ad |

