BREAKING

#JaunpurNews : अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है कजगांव बाजार, झील बनी सड़के | #NayaSaveraNetwork


  • नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधि भी कुम्भकर्णी निद्रा में लीन, लोग परेशान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को कजगांव बाजार कई वर्षों से मुंह चिढ़ा रहा है कारण है कि उक्त बाजार की नालियां जगह-जगह टूट जाने से पूरे बाजार का गन्दा पानी से जल-जमाव के कारण नरकीय बना हुआ है नाली की साफ-सफाई ठीक ढंग से न होने के कारण सड़कों पर बराबर गन्दा पानी डूबा रहता है इस सड़क पर आने-जाने वाले लोग बहुत परेशान रहते है।


आज भी कजगांव बाजार में नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों के लिए मुसिबत का कारण बना हुआ है। बाजार में लोगों के घरों व दुकानों से निकलने वाले गन्दे पानी सड़क पर डूब हुआ रहता है जल निकासी के अभाव के कारण उक्त सड़के बरसात होते ही झील में पूरी तरह से तब्दील हो जाता है।

जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।यहां आस-पास रहने वाले लोगों का बुरा हाल है।उक्त भीषण जल-जमाव के कारण दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है।



बताया जाता है कि शासन-प्रशासन के साथ-साथ सांसद, विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोग पूरी तरह से कुम्भ कर्णी निद्रा में लीन नजर आ रहे हैं किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा उक्त जल-जमाव के निवारण के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।

जब कि शासन के द्वारा नगर पंचायत बनाया गया तो लोगों के अन्दर एक उम्मीद थी कि अब तमाम प्रकार की सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगा इसके बावजूद भी इस प्रकार का जल-जमाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया कि जिससे लोगों को निजात मिल सके।इस प्रकार की समस्या को लेकर नगर पंचायत वासियों में रोष व्याप्त है। कजगांव बाजार के लोग ने उक्त जल-जमाव की तरफ नगर पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में तत्काल जगह-जगह टूटी हुई नालियों को ठीक करवाने की गुहार लगाई है।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें