#JaunpurNews : जानिए जौनपुर में कहां होने जा रही नीलामी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला जज ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायाधीश जौनपुर के अनुमोदन के अनुसार निष्प्रयोज्य विण्डो एसी, स्प्लिट एसी, फोटो कापियर की नीलामी 19 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 02.00 बजे अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला जज विश्राम कक्ष में तुलनात्मक समीक्षा हेतु खोले जायेंगे। इच्छुक व्यक्ति/ठेकेदार नीलामी की शर्तों के तहत भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी को 18 सितम्बर 2024 तक जनपद न्यायालय जौनपुर के केन्द्रीय नजारत अनुभाग में प्रस्तुत करें। नीलामी सम्बन्धी विवरण एनआईसी की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड जनपद न्यायालय, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि पर देखा जा सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये दीवानी न्यायालय के नजारत अनुभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।