#JaunpurNews : विभिन्न गांवों में बारात घर बनाने योजना पर हो रहा काम | #NayaSaveraNetwork
- अगले महीने होगी नहरों की सफाई
- सभापति ने ली जिले के अधिकारियों की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सभापति संसदीय अध्ययन समिति, उत्तर प्रदेश विधान परिषद सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में तथा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सर्किट हाउस वाराणसी में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा बताया गया कि विभिन्न गांवों में बारात घर बनाने की योजना पर समाज कल्याण द्वारा कार्य किया जा रहा है। बारात घर बनाने की कोई योजना पंचायती राज विभाग में नहीं है। सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 13 पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें सभी का निस्तारण करा दिया गया है तथा नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है तथा आगामी महीनों में नहरों की सफाई कराने का कार्य भी किया जायेगा।
पशुपालन विभाग द्वारा राजकीय पशु सेवा केंद्र बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों के पत्रों के सापेक्ष कुछ केंद्रों का निर्माण शुरू हो चुका है तथा कुछ के लिये बजट स्वीकृत होने के उपरांत कार्यदायी संस्था का चयन हेतु प्रस्ताव लंबित है। सदस्यों द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़कों पर छुट्टा पशु नहीं घूमने पाये इस संबंध में सभी प्रयास करते हुए पशुओं को गोशालाओं में पहुंचाने तथा वहां गोवंशो के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों के समीप तथा 100 मीटर की परिधि में शराब की दुकानें संचालित नहीं होने पाये। मांस की दुकानों का संचालन पूरी तरह हाइजीन के साथ पर्दे में होना चाहिये।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनप्रतिनिधियों के कुल 12 पत्र प्राप्त हुए है जिनका निस्तारण त्वरित स्तर पर कराया गया है। जलनिगम के सभी नवनिर्मित टंकियों के सुचारू रूप से संचालन तथा पाइप बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को रेस्टोरेशन कराये जाने, विद्युत विभाग को जर्जर तार बदलने, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराने सहित अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा समिति के समक्ष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिये गये सुझावों का अनुपालन कराने का आश्वासन दिया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News