#JaunpurNews : नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की | #NayaSaveraNetwork
- कृष्ण बाल लीला का अद्भुत प्रसंग सुनाकर कथा व्यास पं 0प्रवीण पाण्डेय ने श्रोताओं का जीता दिल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज तहसील अन्तर्गत खलीलपुर गांव में चल रही भागवत कथा के चौथे दिवस में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की व गिरिराज पूजन तथा कृष्ण कन्हैयालाल की बाल लीलाओं का अद्भुत प्रसंग श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया।
कथा व्यास पं. प्रवीण पाण्डेय जी महाराज ने श्रोताओं का मन मोह लिया। उक्त कथा के दौरान कथाकार पाण्डेय जी ने बताया कि मनुष्य जीवन के लिए तीन बातें अत्यंत दुर्लभ है, मानव शरीर पाना जो चौरासी लाख योनियों में बडी मुश्किल एवं भाग्य से प्राप्त होता है। मनुष्य जीवन का क्या भरोसा? कब तक उसका जीवन रहेगा। मानव शरीर मिल जाने के पश्चात संत का संग मिलना और ठाकुर की कथा का श्रवण व वाणी द्वारा कृष्ण नाम का जाप जिससे वाणी भी पवित्र हो जाती है।
कथा में आगे बताया कि नंद के घर गोकुल में कृष्ण माया के प्रभाव से गोकुल में यशोदा मैय्या के पास सुला देने से प्रातः यह बात फैल गई कि यशोदा ने लाला को जन्म दिया है व बरसाने में बृजभान के यहां आल्हादित शक्ति राधे का जन्म। कृष्ण (लाला) के जन्म पर नंद के घर बधाई संदेश देने गोपियों के आना चलता रहा। नंदबाबा बधाई देने वालो को महामना (उदार) सब कुछ लुटाने लगे ब्रजवासी उपहार लेते रहे। सूतक लगने से पहले (उपहार दान) यह सिलसिला चलता रहा।
लाला के जन्म पर नंद बाबा और यशोदा मैय्या को बधाई संदेश मिलने लगे। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की। कंस को पता चला कि यशोदा ने लाला को जन्म दिया है उसकी हत्या के लिए पूतना को भेजा।पूतना राक्षसी थी खूब सजकर लाला के दर्शन के लिए आई और अपनी गोदी में लेकर वात्सल्य प्रेम करते स्तनपान कराने लगी। लाला ने ऑखे मूद ली और दुग्धपान करने लगे। पूतना के स्तन पर विष लेप था जिससे लाला की मृत्यु हो जाय। लाला के आंखें खोलते ही पूतना वास्तविक रूप में आ गई और पूतना भस्म हो गई।
आगे की कथा में कृष्ण की बाल लीला का वर्णन आता है। यह कथा 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक प्रतिदिन 2 से 7 बजे तक चल रही है तथा 23 सितम्बर को 4से 8 तक भण्डारा चलेगी। मुख्य यजमान राम विलास सिंह, पत्नी आशा देवी व यजमान गायत्री सिंह परिवार ने इन धार्मिक आयोजन में सभी को आमंत्रित किया है। लाला के जन्मोत्सव पर मोनू सेठ गोविंद स्वीट मार्टिगंज बाजार आजमगढ़ की तरफ से भक्तो में स्वीट प्रसाद भी वितरित किया गया।
![]() |
Ad |