#JaunpurNews : दिव्य भागवत कथा का आयोजन व जागरण फेरी | #NayaSaveraNetwork
- भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए लोग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज तहसील अन्तर्गत खलीलपुर गांव में दिव्य भागवत कथा का आयोजन गांव के ही रामविलास सिंह ने अपने निवास स्थान पर रखा है। कथा व्यास पं. प्रवीण पाण्डेय (वृन्दावन) के मुख से कथा श्रवण का यह पहला अवसर गांव के भक्तों को मिल रहा है। बता दें कि इस तरह की दिव्य कथा का आयोजन गांव में पहली बार शुरू हुआ है। कथा के लिए निकाली गई जागरण फेरी शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे से गांव के सभी मार्गों से होती हुई कथा स्थल तक पहुंची जिसमें सैकड़ों नर-नारियों सहित बच्चे भी सजधजकर शामिल हुए। कथा का समय 2 से 5 बजे तक रखा गया है जो 16 से 22 सितंबर तक चलेगा। कथा विश्राम पर 23 सितम्बर को हवन पूजन व दिव्य भण्डारा भी रखा गया है। कथा व्यास ने कथा का महत्व, कथा आयोजन, कथा तैयारी, भक्तों के लिए कथा निर्देश, जैसे कई बातों पर प्रकाश डाला।
कथा में बताया कि हर मनुष्य को जीवन में भागवत की कथा अवश्य करानी चाहिए जिससे जीवन की सार्थकता, पूर्वजों का उद्धार एवं मुक्ति, जीव का कल्याण तथा कथा श्रवण से समाज के कल्याण का भाव पूरा हो सके। देखा गया है कि कथा का आयोजन लोग पितृदोष से मुक्ति एवं गया पिण्डदान के उपरांत करते हैं, जिससे पितृदोष समाप्त हो जाय और कुटुंब में मंगल कार्य शुरू हो, आकस्मिक मृत्यु, मंगल कार्य में बाधा, बनते बनते काम बिगडना, घर की प्रगति अवरूद्ध होना पितृदोष का कारण बताया जाता है जिसके निवारणार्थ किसी योग्य ब्राह्मण से भागवत महापुराण की कथा का श्रवण करना व करवाना ही जरूरी बताया गया है। भागवत ग्रंथ कोई साधारण ग्रंथ नही बल्कि राधाकृष्ण का साक्षात स्वरूप है। भागवत वही करा सकता है जिस पर गोविंद की कृपा हो। कथा के आयोजन से गांव के अन्य लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी ताकि भविष्य में भी कथायों का आयोजन बढ़े। श्रोताओं ने कथा के उपरांत में दिव्य कथा प्रसाद भी ग्रहण किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News