#JaunpurNews : स्टेशन पर टाइल्स व पत्थर पड़े रहने से ठोकर खाकर गिर रहे रेल यात्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 05 पर नए ब्रिज के पास (मस्जिद के सामने) जगह जगह बेतरतीब टाइल्स पत्थर के कार्य हेतु रखा जाने के कारण यात्रीगण गिर कर चोटिल हो रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर बना नया ब्रिज के बगल में बेतरतीब रखे पत्थर से आए दिन यात्री ठोकर खा कर गिर कर चोटिल हो रहे है। उक्त प्लेटफार्म पर कई गाडियों का आना जाना है, भीड़ भी रहती है। जिसमे सुहेलदेव एक्सप्रेस, साथ ही मार्ग परिवर्तित गाड़ियां गोदान, काशी एक्सप्रेस आदि के यात्री चोटिल हो रहे हैं। शाम अथवा रात्रि में प्लेटफार्म नंबर 05 पर अंधेरा होने के कारण ब्रिज से आने जाने वाले लोग प्रायः पत्थरों से ठोकर लगने के कारण गिर रहे है। कृपया रेल विभाग इस पर संज्ञान ले।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |