#JaunpurNews : निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग | #NayaSaveraNetwork
- काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव के अंतर्गत हुई प्रतियोगिता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्व में काकोरी ट्रेन एक्शन का स्वतंत्रता आन्दोलन पर प्रभाव विषय पर निबंध एवं काकोरी ट्रेन एक्शन पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद यादव, नोडल अधिकारी काकोरी ट्रेन एक्शन, प्रो. गिरिधर मिश्र, ने पोस्टर का अवलोकन किया।
इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. अंकित सिंह, डॉ. राहुल राय, डॉ. श्याम कन्हैया, सह नोडल अधिकारी काकोरी ट्रेन एक्शन डॉ. पुनीत कुमार धवन एवं डॉ. शशिकांत यादव, डॉ.रामाशु प्रभाकर, डॉ. मंगला प्रसाद यादव, सुमित सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News