#JaunpurNews : दो दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न, विजयी छात्र हुए पुरस्कृत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। फार्मासिस्ट डे के अवसर पर क्षेत्र के महरूपुर स्थित अशोक सिंह फार्मेसी कालेज में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता गुरूवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में भाग लिये सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कालेज प्रांगण में फार्मासिस्ट डे के उपलक्ष्य में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें आयोजित पोस्टर प्रजेन्टेशन में प्रथम नौशाद शाह एण्ड टीम और द्वितीय अंशिका विश्वकर्मा और उनकी टीम तृतीय शरद चन्द मिश्रा, रंगोली में अंजली यादव और द्वितीय अंशिका विश्वकर्मा और तृतीय शालिनी मौर्या, क्विज में शिवम पटेल और द्वितीय उत्कर्ष मिश्रा और तृतीय प्रियांशु सरोज, फ्लेम लेस कुकिंग में प्रिया मौर्या और द्वितीय अंजली यादव और तृतीय शुभम तिवारी, कालेज माडल में नौसाद शाह और द्वितीय अंकित यादव और तृतीय शनि यादव, लैब मेन्टिनेन्स में अजीज अंसारी और द्वितीय मोहम्मद शाहिल और तृतीय अजय भरत मनि मिश्रा, कैरम में प्रियाशुं सरोज और द्वितीय मोहम्मद शाहिल और तृतीय कमल पाल, शतरंज में उत्कर्ष मिश्रा और द्वितीय आदर्श यादव , लेमन स्पून में नौसाद शाह द्वितीय आदित्य यादव और तृतीय साहिल रहे। ज्यूरी कमेटी में डा जयन्त कुमार मौर्य, उमाकान्त गिरि और कार्यक्रम संयोजक मंग दीपक मौर्य और आदर्श पाठक रहे। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन मनीष मौर्य और सत्यम जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कौस्तुभ श्रीवास्तव, आदित्य गुप्ता, कुलसुम, जया पाठक, पूजा सिंह, अराधना सिंह, नितिन सिंह अभिषेक सिंह, अरून यादव, अनुभव गुप्ता , प्रदीप यादव आदि रहे। सभी विजयी छात्र छात्राओं को प्रिसिंपल जयन्त कुमार मौर्य और रजिस्ट्रार उमाकान्त गिरि ने शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किया। कैम्प में इन्होने किया ब्लड डोनेट।
