#JaunpurNews : राजन निषाद का यूं चले जाना मोहल्ला नखासवासियों को अखर गया, शोक में डूबा परिवार | #NayaSaveraNetwork
- बोलेरो की चपेट में आने से चली गई जान
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नखास के निवासी राजन निषाद (35) को यूं अचानक से दुनिया को अलविदा कह देना मोहल्ला नखास के वासियों को अखर गया। सभी लोगों की जुबान पर आज दिन भर राजन की ही चर्चा होती रही। दिलोदिमाग पर राजन छाया रहा। उसकी मौत से उसका पूरा परिवार टूटकर बिखर गया। सड़क हादसे ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया।
बताते हैं कि राजन निषाद (35) पुत्र मायाराम सुबह बाइक से अपने ननिहाल चंदवक थाना क्षेत्र के नरौली जा रहा था। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरू चौराहे के पास पहुंचा ही था कि बोलेरो की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने विरोध किया और बोलेरो चालक से ही उसे अस्पताल पहुंचाने का दबाव बनाया। दबाव में आकर उसने उसे बोलेरो में बैठाया तो जरूर लेकिन आधा किमी जाकर रास्ते में ही उतारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर इसकी जानकारी जैसे ही मोहल्ला नखास में पहुंची मोहल्लेवासियों के पैरो तले जमीन खिसक गई। हर कोई हैरान रह गया। सबके दिमाग में राजन का हंसता खेलता चेहरा ही चलने लगा। राजन के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। अब वह किस तरह से जीवन यापन करेंगे यह तो ईश्वर ही जाने। राजन के चले जाने का दुख उनके परिवार पर हमेशा ही बना रहेगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News