#JaunpurNews : पति की लम्बी आयु के लिये महिलाओं ने रखा हरितालिका तीज व्रत | #NayaSaveraNetwork
बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास कर तीज व्रत का पूजन किया। जानकारी के अनुसार पारंपरिक तरीके से उत्तर भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ हरितालिका तीज व्रत पूजन किया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि देवी पार्वती ने शिव को पति के रूप में पाने के लिए 12 वर्षों तक कठोर तपस्या की थी। इसी क्रम में आज शीतला चौकियां धाम में सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर घर पर शिव गौरी पूजन करने के पश्चात् मां शीतला माता के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन कर श्रृंगार, फल, फूल आदि प्रसाद चढ़ाकर पूरे विधि-विधान से दर्शन पूजन किया। वहीं मंदिर के अगल बगल हनुमान मंदिर शिव में भी व्रती महिलाएं देर शाम तक दर्शन पूजन करती हुई नजर आईं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News

