#JaunpurNews : जौनपुर के डीएम का तबादला, प्रयागराज की मिली कमान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का देर रात तबादला हो गया। मांदड़ को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है। बता दें कि IAS अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। उनका जन्म साल 1988 में हुआ था। वह साल 2013 में आईएएस के लिए चुने गए। इसके बाद उनकी ट्रेनिग मसूरी में हुई। वह रामपुर में भी जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने मिशन समर्थ चलाकर 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी भी करवाई थी। माना जाता है कि डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अपने अभी तक के पूरे कार्यकाल में 900 से ज्यादा तालाबों का निर्माण करवाया है।
इसके अलावा
उत्तर प्रदेश-
IAS तबादले-
निधि गुप्ता बनी DM अमरोहा
घनश्याम मीना DM हमीरपुर
दिनेश DM जौनपुर बनाए गए
रविंद्र मंडेर DM प्रयागराज बने
अरविंद भंगारी DM आगरा बने
नवनीत चहल DM आजमगढ़ बने !!
इन 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले
आदेश के मुताबिक निधि गुप्ता का तबादला अमरोहा कर दिया गया है। वो अमरोहा डीएम पद संभालेंगी। वहीं घनश्याम मीना हमीरपुर के डीएम बनाए गए हैं। आईएएस अधिकारी दिनेश को जौनपुर के डीएम पद की ज़िम्मेदारी दी गई है। रविंद्र को प्रयागराज भेजा गया है वो डीएम प्रयागराज पद संभालेंगे।
इनके अलावा अरविंद भंगारी आगरा के डीएम बने हैं, नवनीत चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है। उमेश मिश्रा मुजफ्फरनगर के डीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। आईएएस रविंद्र सिंह फतेहपुर के डीएम बनाए गए हैं जबकि आगरा के डीएम आईएएस भानु चन्द्र गोस्वामी को अब राहत आयुक्त बनाया गया है।
सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदों की जिम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले यूपी पुलिस में भी कई ट्रांसफ़र-पोस्टिंग की गई है। मंगलवार को 10 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई थी। यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के बीच कई अधिकारियों के तबादलों की सिलसिला जारी है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News